सिलाई मशीन की सफाई तथा तेल देने की विधि
सिलाई मशीन की सफाई तथा तेल देने की विधि , सिलाई मशीन में कौन सा तेल डालना चाहिए , सिलाई मशीन की सफाई कैसे करें , सिलाई मशीन में तेल क्यों डालते हैं , मशीन में तेल क्यों डाला जाता है , सिलाई मशीन में कौन सा आयल डाला जाता है

सिलाई मशीन की सफाई तथा तेल देने की विधि / सिलाई मशीन की सफाई कैसे करें
प्रत्येक कार्य को सही तरीके से करने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि जहां पर कार्य किया जाए या जिससे कार्य किया जाए वह स्थान या सिलाई मशीन ठीक प्रकार से काम करनी चाहिए। लेकिन काम करने के लिए खुराक की आवश्यकता भी होती है।
सिलाई मशीन में काम करने के लिए उसकी सफाई तथा तेल देना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए निम्न प्रकार से मशीन की सफाई की जाती है:
- बाहर की सफाई: सिलाई मशीन के बाहर या ऊपर की सफाई पूर्ण रूप से करनी चाहिए। पांवदान की तथा मशीन के ऊपर की ओर तथा पार्टी की सफाई कपड़े से होनी चाहिए। इससे सिलने वाला कपड़ा गंदा नहीं होता और मशीन भी सुंदर लगती है ऊपर के हिस्से में जो भी मिट्टी, मैल आदि हो उसे कपड़े से साफ देना चाहिए।
- पुर्जों की सफाई: सिलाई मशीन के अंदर के पूर्जो की सफाई ध्यान पर्वक करनी चाहिए। मशीन के शटिल रेस तथा शटिल में कपड़े के रूएं तथा मिट्टी के कच चले जाते हैं और उससे मशीन भारी तथा खराब होने लगती है । इसलिए इसकी सफाई हर तीसरे दिन अवश्य करनी चाहिए।
- शटिल रेस की सफाई: सिलाई मशीन से शटिल रेस को खोल कर निकाल देना चाहिए और उसमें साफ कपड़े से इन दोनों को अच्छी तरह से साफ करके वापस कर देना चाहिए। इसमें जरा सी गंदगी रहने से ही मशीन भारी चलने लगती है।
- दांतों की सफाई: सिलाई मशीन की नीडिल प्लेट को खोलकर दातों को सुई और कपड़े से अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए और वापस नीडिल प्लेट को कस देना चाहिए
- चहरे वाली प्लेट के अंदर की सफाई: फेस प्लेट को खोलकर अंदर के पूर्वजों की बिना खुली ही सफाई कर देनी चाहिए और वापस फेसप्लेट को कस देना चाहिए।
यह भी पढ़ें मशीन से सिलाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें
सिलाई मशीन में तेल देना
- मशीन के ऊपर जहां छेद हो और तीर का निशान बना हुआ वहां कुप्पी द्वारा मशीन में तेल देना चाहिए। नीचे के हिस्से में शटिल रेस तथा जहां दो पुर्जे आपस में रगड़ खाते हो वहां पर तेल देना चाहिए।
- प्रतिदिन काम करने से पहले सिलाई मशीन के आवश्यक भागों में तेल देना चाहिए। तेल इतना अधिक भी न दे की वह बहने लगे और इतना कम भी नहीं दे की वह पूर्णतया पुर्जों में पहुंचे ही नहीं।
- मशीन में मिट्टी का तेल व अन्य कोई भी तेल नहीं देना चाहिए, केवल सिलाई मशीन का तेल ही देना चाहिए। मशीन के तेल के अलावा यदि अन्य कोई तेल दिया जाता है तो इससे मशीन खराब होने की संभावना रहती है।
यह भी पढ़ें सिलाई मशीन के प्रमुख भाग | Silai Machine Ke Pramukh Bhag
सिलाई मशीन में कौन सा तेल डालना चाहिए
सिलाई मशीन में मोबिल का तेल डालना चाहिए। इसके अतिरिक्त मशीन के अंदर सरसों तथा अरंडी का तेल भी डाल सकते हैं। इन तीनों ही तेलों को मशीन में डालने से मशीन का संचालन ठीक प्रकार से होता है और मशीन लंबे समय तक तथा निरंतर कार्य करती है।
सिलाई मशीन में तेल क्यों डालते हैं / मशीन में तेल क्यों डाला जाता है
सिलाई मशीन में तेल उसको सुचारू रूप से चलने तथा तकनीकी खराबी से बचाने के लिए डालते हैं। क्योंकि यदि सिलाई मशीन में तेल नहीं डालते हैं तो उसके पुर्जे खराब हो जाते हैं और मशीन काम करना बंद कर देती है इसलिए सिलाई मशीन में तेल डालना आवश्यक होता है।
यह भी पढ़ें सिलाई मशीन का आविष्कार कब और किसने किया था ?
सिलाई मशीन में कौन सा आयल डाला जाता है
सिलाई मशीन में अनेक प्रकार के आयल डाले जाते हैं लेकिन सबसे अच्छा ऑयल सिलाई मशीन के लिए मोबिल ऑयल होता है। यह ऑयल आसानी से मशीन के पुर्जे के अंत तक पहुंचता है और मशीन के संचालन को सही करता है।