कपड़ों पर से जिद्दी दाग हटाने के तरीके
इस आर्टिकल में हम आपको बताने का प्रयास करेंगे की कपड़ों पर से जिद्दी दाग हटाने के तरीके तथा कपड़ों पर से घी, तेल और खून का दाग धब्बा कैसे हटाए तथा कपड़े से चाय व कॉफी का दाग व धब्बा कैसे हटाए ?

कपड़ों पर से जिद्दी दाग हटाने के तरीके
सिलाई कला के द्वारा बनाए गए वस्त्रों पर अनेक बार बनाते समय कार्य करने वालों से कई प्रकार के दाग धब्बे लग जाते हैं। जैसी मशीन के किसी भाग की चिकनाहट से कपड़ा काला हो जाए, कार्य करने वाले की कोचिंग या मशीन की सुई के लग जाने पर खून आ जाए और खून के दाग तथा धब्बे कपड़े पर लग जाए , चाय कॉफी इत्यादि के दाग व धब्बे लग जाए।
अंत: इस प्रकार के लगे दाग व धब्बे को साफ करने की विधि प्रत्येक सिलाई करने वाले को ज्ञात होनी चाहिए। दाग धब्बे साफ करने के कुछ तरीके नीचे दिए जा रहे हैं:–
- मशीन के तेल, घी और मक्खन के दाग धब्बे हटाने का तरीका: इस प्रकार के दाग धब्बों पर फ्रेंच चाक पाउडर को डालने और कुछ समय पश्चात उस पाउडर को ब्रुश द्वारा रगड़ने से अगर दाग साफ नहीं हो तो पुनः कीजिए। एक आध बार ऐसा करने के बाद फिर गर्म पानी और साबुन से कपड़े को धोने से इस तरीके के दाग व धब्बे साफ हो जाते हैं।
- चाय व काॅफी का दाग हटाने का तरीका: इस प्रकार के दाग को साफ करने के लिए नींबू की एक फाॅक पर थोड़ा सा नमक डालकर उसे दाग पर रगड़ने से और कपड़े को बिना धोए धूप में सुखाने से तथा कुछ समय पश्चात साबुन व पानी से धोने से चाय व कॉफी के दाग एकदम साफ हो जाते हैं।
- कपड़े पर से खून का धब्बा हटाने का तरीका: इस प्रकार के धब्बे को नमक के पानी के ठंडे घोल या सोडे़ के गोल से भरकर सुखा देना चाहिए तथा इसके बाद गुनगुने पानी और साबुन से कपड़े को धोना चाहिए इससे कपड़ा साफ हो जाता है।
- स्याही के दाग व धब्बे हटाने का तरीका: ब्लीचिंग पाउडर को पानी के अंदर डाल कर उसके गोल को कपड़े पर लगाने और सूखने से पहले ही अच्छी तरह पानी में धोने से इस प्रकार के दाग धब्बे साफ हो जाते हैं। इसके अलावा सही मिटाने का इंक रिमूवर को कपड़े पर लगाने से भी ऐसे दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
- कत्थे का दाग व धब्बा हटाने का तरीका: इस प्रकार के दाग धब्बे हटाने के लिए पके हुए अमरूद तथा प्याज का रस दाग पर रगड़ने से कुछ देर में ही दाग साफ हो जाता है । बोरेक्स का घोल कपड़े पर रगड़ने से भी कत्थे का दाग आसानी से साफ हो जाता है।
- जंग का दाग व धब्बा हटाने का तरीका: आक्जेलिक एसिड के घोल में कपड़े को डुबोकर धोने से इस प्रकार के दाग तथा धब्बे साफ हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें सिलाई मशीन की सफाई तथा तेल देने की विधि
रंगीन कपड़ों पर से दाग कैसे हटाए ?
हमारे द्वारा ऊपर बताई गई विधि के द्वारा रंगीन कपड़ों पर से भी दाग आसानी से हटाए जा सकते हैं इसलिए आप इस विधि का प्रयोग करके भी रंगीन कपड़ों से दाग हटाने सकते हैं।
पीरियड के दाग कैसे छुड़ाएं ?
खून के दाग धब्बे हटाने का तरीका तथा पीरियड के दाग हटाने का तरीका समान ही होता है यदि एक नींबू को बीच में से काट कर कपड़े के जहां पर पीरियड का दाग लगा है उस स्थान पर रगड़ने से इस प्रकार के दाग हट जाते हैं।
यह भी पढ़ें मशीन से सिलाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें
सामान्यतया पीरियड्स के दाग छुड़ाने के लिए लोग हल्दी पाउडर का इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत होता है कपड़े पर कभी भी दाग हटाने के लिए हल्दी पाउडर का उपयोग नहीं करना चाहिए अन्यथा कपड़े का दाग और गंदा दिखता है।