कुरते कितने प्रकार के बनाए जाते हैं ?

कुरते कितने प्रकार के बनाए जाते हैं ?

कुरता भारत की राष्ट्रीय पोशाकों में माना जाता है। जानिए कुरते कितने प्रकार के बनाए जाते हैं ? इन में क्या क्या अंतर होता है और कुरते किस प्रकार के कपड़ों से बनाए जाते हैं ?

कुरते कितने प्रकार के बनाए जाते हैं ?
कुरते कितने प्रकार के बनाए जाते हैं ?

कुरते कितने प्रकार के बनाए जाते हैं ?

भारत के सभी भागों में कुरता पहना जाता है। उत्तर में कश्मीर से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक, पूर्व में असम और बंगाल से लेकर पश्चिम में पंजाब तक सभी प्रदेशों में इसे बहुत ही चाव से पहनते हैं।

यह पायजामे व धोती  के साथ पहना जाता है। प्रत्येक प्रदेश के जलवायु आदि के कारण इसमें कुछ भिन्नता आ गई है तथा फैशन और आवश्यकताओं के अनुसार इसमें बदलाव होते रहते हैं। आजकल विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं सभी रंगों के कपड़े का कुरता पहनने लगे हैं।

कुरता साधारणतया खादी, वायल, लाॅन, मलमल, लट्ठा पापलीन, कैंब्रिक, टेरी कोट, पतली सर्ज, रेयाॅन, वाश-एन-वीयर, काट्वसवुल आदि कपड़ों से बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें मौसम और जलवायु के अनुसार भारत में कौन से कपड़े पहने जाते हैं ?

साधारण कुर्ते को ही अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे नेहरु कुरता, बंगाली कुरता, पंजाबी कुरता, लखनवी कुरता आदि। साधारण कुरते की आस्तीन ढी़ली रहती है और गर्दन के पास में एक बारीक पट्टी लगाई जाती है।

नेहरू कुरते में गर्दन के पास एक चौड़ी कॉलर लगाई जाती है तथा सामने सीने के पास एक जेब लगाई जाती है इसके अतिरिक्त और सभी भाग एक से होते हैं।

बंगाली कुरते के सामने एक जेब तथा आस्तन बाजू से चिपवाॅ बनाई जाती है जिसमें काज बटन होते हैं।

पंजाबी कुरते की आस्तीन चिपवाॅ तथा गले में कॉलर लगाया जाता है और सामने एक जेब तथा बगल की जेब भी लगाई जाती है।

यह भी पढ़ें सिलाई मशीन का आविष्कार कब और किसने किया था ?

कुरते में निम्नलिखित नापें ली जाती है:

लंबाई, कंधा, आस्तीन, गला, कमर ऊंचाई। इनके अतिरिक्त चिपवाॅ आस्तीन के कुरते में आस्तीन की मोहरी की नाप और ली जाती है।

एक साधारण कुरते के लिए साधारण व्यक्ति की नापें निम्न प्रकार से हैं:

लंबाई 85 सेंटीमीटर

कंधा 44 सेंटीमीटर

आस्तीन 60 सेंटीमीटर

गर्दन (गला) 36 सेंटीमीटर

सीना 90 सेंटीमीटर

कमर की ऊंचाई 39 सेंटीमीटर

यह भी पढ़ें नाप लेने का सही तरीका कौन सा होता है ? , नाप लेने के नियम

कपड़ा ज्ञात करने की विधि: 

1. यदि कपड़े का अर्ज सीने की नाप या इससे अधिक हो (90 सेंटीमीटर से 120 सेंटीमीटर) तो 2 लंबाई+आस्तीन+10 सेंटीमीटर= कुरते का कपड़ा जैसे- 2×85+60+10 सेंटीमीटर=2 मीटर 40 सेंटीमीटर।

2. यदि कपड़े का अर्ज सीने की नाप से कम हो (60 सेंटीमीटर से 85 सेंटीमीटर) तो 2 (लंबाई+आस्तीन+5 सेंटीमीटर)=कुरते का कपड़ा जैसे- 2(45+60+5)=300 सेंटीमीटर= 3 मीटर कपड़ा।

कौन से रंग के कुरता का अच्छा होता है ?

आजकल सब अपनी मनपसंद के रंग का कपड़ा ही सिलवाते हैं। किंतु सफेद , आसमानी , पीला, नीला, लाल, केसरिया, गेरुआ , गुलाबी , हरा , मठ मेला आदि रंग के कुरते का कपड़ा अच्छा होता है।

कुरता किन-किन अवसरों पर पहना जाता है ?

मुस्लिम समुदाय के लोग कुरता ईद, मोहर्रम के अवसर पर पहनते हैं तथा सिख समुदाय के लोग कुरता बैसाखी के पर्व पर पहनते हैं जबकि हिंदू समुदाय के लोग होली, दीपावली, शादी, विवाह, मुंडन, जन्मोत्सव, रक्षाबधन आदि अवसरों पर कुर्ता पहनते हैं।

यह भी पढ़ें भारतीय वस्त्र और वेशभूषा

आजकल कुरता राजनीति में भाग्य आजमाने वाले युवा नेता अधिकतर पहनते हैं यह खादी तथा सूती कपड़े से बना कुरता पहनना पसंद करते हैं और अधिकांश सफेद रंग का कुरता पहनते हैं। सफेद रंग का ही कुर्ता इसलिए पहनते हैं क्योंकि यह रंग लोगों को अपनी ओर अधिक आकर्षित करने की क्षमता रखता है।

Leave a Comment