मानव शरीर की विभिन्न नापे
सिलाई करते समय नापों का ज्ञान होना आवश्यक है इसलिए जानिए मानव शरीर की विभिन्न नापे तथा नापों का क्रम।

मानव शरीर की विभिन्न नापे
मानव शरीर की विभिन्न नापे निम्नलिखित है:
1. गर्दन की नाप (गर्दन के चारों तरफ)
2. कंधे की नाप (एक कंधे से दूसरे कंधे तक)
3. सीने की नाप (बगल के पास शरीर के चारों तरफ)
4. कमर के नाप (शरीर के चारों तरफ)
5. सीट की नाप (शरीर के चारों तरफ)
6. जंघा की नाप (जंघा के चारों तरफ)
7. 4 से 7 तक घुटने की लंबाई
8. पिण्डली की गोलाई
9. ऐड़ी की नाप (ऐड़ी के चारों तरफ)
यह भी पढ़ें नाप लेने का सही तरीका कौन सा होता है ? , नाप लेने के नियम
- 12 से 13 तक गिदरी की नाप
- 14 से 15 तक पैंट व पायजामे की लंबाई
- 4 से 6 तक नेकर की लंबाई
- 10 से 11 तक कमर की ऊंचाई
- 1 से 6 तक कमीज व कुर्ते की लंबाई
- 1 से 12 तक बुश शर्ट की लंबाई
- 1 से 4 तक ब्लाउज की लंबाई
यह भी पढ़ें साधारण नाप लेने की विधि
नापों का क्रम
जिस पोशाक की नाप लेनी हो उसी के अनुसार नाप लेते जाए और उन्हें क्रम से लिखते जावे। अगर अआपने क्रम से नहीं लिखा तो वस्त्र बनाने में गलती हो सकती है। गलत नाप से वस्त्र ठीक नहीं बन पाएगा।
पोशाकों को नापों के अनुसार हम दो भागों में विभक्त करते हैं:
1. कमर से ऊपर के भाग में पहने जाने वाली पोशाकें
2. कमर से नीचे के भाग में पहने जाने वाली पोशाकें
1. कमर से ऊपर के भाग में पहने जाने वाली पोशाकें: इन पोशाकों में निम्न नापे साधारणतया ली जाती है और उनको निम्न क्रम में लिखने से गलती की संभावना कम रहती है-
1. लंबाई
2. कंधा या आधी पीठ
3. ऑस्तिन
4. गर्दन
5. सीना
6. कमर
7. कमर ऊंचाई
8. ऑस्तिन की मोहरी
यह भी पढ़ें मानव शरीर की वृद्धि किन-किन अवस्थाओं में होती है ?
2. कमर से नीचे के भाग में पहने जाने वाली पोशाकें: इन पोशाकों में निम्न कर्म से नाम लिखने से गलती होने की संभावना कम रहती है-
1. घुटना लंबाई
2. लंबाई
3. गिदरी
4. कमर
5. सीट
6. मोहरी
अगर नापे क्रम से नहीं लिखी गई तो अनेक प्रकार की गलतियां होने की संभावना रहती है। साधारण व्यक्ति की नपों में सीट की नाप अधिक और कमर के नाप कम होती है लेकिन एक मोटे पेट वाले व्यक्ति की नाप लेने से ज्ञात होता है कि कमर की नाप, सीट की नाप से अधिक है।
यह भी पढ़ें मैक्सी किसे कहते हैं और यह किस प्रकार के कपड़ों की बनाई जाती है ?
अगर आपने नाते क्रम से लिखी है तो फौरन नापो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यक्ति कारपूलैंट है। यह उसी समय कहा जा सकता है जबकि ना पर क्रम से लिखी हुई हो अगर क्रम से नहीं है और नाप लेने वाला व्यक्ति कटिंग नहीं करता है तो साधारण व्यक्ति की नाप समझकर वह कपड़ा बना देगा और वह कपड़ा ठीक नहीं बनेगा।
इसी प्रकार ऊपरी भाग की पोशाकों में भी कारपूलैंट के सीने की नाप कम और कमर की नाप अधिक होती है जबकि साधारण व्यक्ति की सीने की नाप अधिक और कमर की नाप कम होती है।