मशीन से सिलाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें
मशीन से सिलाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें , सिलाई के महत्वपूर्ण नियम कौन-कौन से हैं , मशीन चलाते समय क्या ध्यान रखना चाहिए ?

मशीन से सिलाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें
किसी भी काम को करने से पहले उस काम के लिए यह सोचना आवश्यक है कि किस तरह से इस काम में सफलता मिल सकती है। इस तरह सिलाई के कार्यों को करते समय उसकी सफलता के लिए निम्नलिखित बातों की ओर ध्यान देने से ही कार्य सफलतापूर्वक और सही हो सकता है:
- सिलाई करते समय जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। सबसे पहले मशीन के धागे को थोड़ा ढीला करके और वसीम की गति चक्र को दाहिने हाथ से इतना घुमाना चाहिए कि सुई अंदर जाकर वापस बाहर निकल आए और सई बोबिन केस का धागा ऊपर ले आए। इसके बाद इन दोनों भागों को प्रेशर फुट की सहायता से नीचे दबा देना चाहिए।
- जिस कपड़े की सिलाई करनी है उसको प्रेशर फुट के नीचे जब आना चाहिए तथा गति चक्र को अपनी तरफ घुमाना चाहिए। जैसे ही मशीन चलने लगे बाएं हाथ से कपड़े को नए ज्यादा कसकर और न ज्यादा ढीला पकड़े, कपड़े को साधारण तौर पर ही पकड़ना चाहिए। पीछे की ओर कपड़ा अपने आप खिसकता रहेगा। पीछे से कपड़ा ज्यादा नहीं खींचना चाहिए अन्यथा सुई टूट जाएगी या सिलाई खराब आने लगेगी।
- सिलाई समाप्त करते समय या मोड़ते समय आप गति चक्र को हाथ से रोकिए और सुई को ऊपर करके प्रेशर फुट को ऊपर उठाइए तथा गति चक्र को थोड़ा पीछे घुमा कर कपड़े को प्रेशर फूट से बाहर निकाल कर कैंची से धागा काट देना चाहिए।
- मशीन चलाते समय हमेशा सीधे बैठना चाहिए अन्यथा रीड की हड्डी में दिक्कत हो सकती है और आखिर भी कमजोर हो जाती है।
- मशीन चलाते समय दोनों पैर पांवदान पर बराबर रखने चाहिए। पांव दान में खट-खट की आवाज नहीं आनी चाहिए अन्यथा पांवदान खराब हो जाते हैं।
- सिलाई करते समय ऊपर व नीचे धागे का दबाव समान रूप से रखना चाहिए। यदि दबाव समान रूप से नहीं हुआ तो बखिया खराब आने लगेगी। इसलिए दबाव समान होना चाहिए।
- सिलाई करते समय बोबिन केस को चेक कर लेना चाहिए। यदि ठीक से लगा हुआ नहीं है तो मशीन चलाते ही नीचे गिर जाएगा अन्यथा बीच में अटक जाएगा जिसमें हो सकता है कि सुई टकराकर टूट जाए।
- सिलाई करते समय धागे का प्रयोग कपड़े के रंग के अनुसार ही करना चाहिए। नीचे और ऊपर का धागा भी एक समान ही होना चाहिए।
- यदि मोटे कपड़े पर सिलाई करनी है, तो उसके अनुसार मोटी सिलाई करनी चाहिए और यदि पतले कपड़े पर सिलाई करनी है तो बारीक बखिया तथा 14 नंबर की सुई प्रयोग में लानी चाहिए।
यह भी पढ़ें सिलाई मशीन के प्रमुख भाग | Silai Machine Ke Pramukh Bhag
सिलाई के महत्वपूर्ण नियम कौन-कौन से हैं
- सिलाई मशीन का बोबिन भरने के लिए मशीन के स्टॉप मोशन स्क्रू को थोड़ा ढीला करना चाहिए क्योंकि इससे गति चक्कर घूमता है और मशीन बंद होती है।
- सिलाई मशीन के धागे की रील स्पूल पीन पर लगा देनी चाहिए।
- सिलाई मशीन की बोबिन में थोड़ा धागा लपेट कर बोबिन बाइंडर इस प्रकार फिट करना चाहिए कि उसका कटा भाग केपपीन में फिट हो जाए।
- सिलाई करते समय फिरकी भरने वाले पेच को थोड़ा दबा देना चाहिए ताकि वह गति चक्र के सारे लग जाए। इसके बाद मशीन को चलाना चाहिए वह भी घूमने लगेगी और धागा भरने लगेगा जब बोबिन में धागा भर जाए तो मशीन को बंद करके बोबिन को वापस निकाल देना चाहिए और बोबिन केस में रखकर फटे हुए भाग में धागे को पत्ती के नीचे से बाहर निकाल देना चाहिए।
- सिलाई के दौरान बोबिन को डिब्बे में किस प्रकार से रखा जाता है और धागा किस प्रकार से बाहर निकाला जाता है यह जानकारी हमने आपको ऊपर समझाने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें सिलाई मशीन का आविष्कार कब और किसने किया था ?
मशीन चलाते समय क्या ध्यान रखना चाहिए ?
- सिलाई करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यदि ऊपर के धागे का तथा नीचे के धागे का दबाव बरोबर नहीं होगा तो टांके खराब आएंगे इसलिए दबाव बरोबर रखना चाहिए।
- सिलाई मशीन चलाते समय मशीन का नीचे का धागा नहीं टूटना चाहिए इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।
- मशीन की सुई सिलाई करते समय नहीं टूटनी चाहिए इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।
- यह भी पढ़ें सिलाई के उपकरण कौन-कौन से होते हैं ?
- सिलाई करते समय मशीन में कपड़ा इकट्ठा नहीं होना चाहिए अन्यथा इससे मशीन खराब हो सकती है।
- मशीन को ठीक ढंग से नहीं चलाते हैं तो उसमें अनेक प्रकार की खराबी आ उत्पन्न हो जाती है और मशीन भारी चलने लगती है। इसलिए मशीन को ठीक प्रकार से चलाना चाहिए।
- मशीन से सिलाई करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यदि आपका शारीरिक संतुलन ठीक नहीं है तो आपको इस समय सिलाई नहीं करनी चाहिए।
- सिलाई करते समय इस बात की भी ध्यान रखना चाहिए कि समय पर सिलाई मशीन की सफाई करनी चाहिए।
- सिलाई करते समय शटिल में धागा नहीं फसना चाहिए इसलिए समय-समय पर इसको भी सुधार लेना चाहिए।
- सिलाई करने से पहले मशीन को देखना चाहिए कि उसके पहिए में कहीं पर भी धागा नहीं लिपटना चाहिए।